businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डलास फेडरल रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल का नेतृत्व करेंगी भारतवंशी रेणु

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Board of Directors of the Federal Reserve Bank of Dallas, will lead the Indians Renuवांशिगटन। अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ ह्युस्टन (यूएच) की अध्यक्ष और यूएच सिस्टम की कुलाधिपति भारतवंशी रेणु खाटोर फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ डलास के निदेशक मंडल का नेतृत्व करेंगी। खाटोर 2011 में इस बोर्ड की सदस्य नियुक्त हुई थीं। उन्हें वर्ष 2013 में इसका उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, वाशिंगटन, डीसी स्थित फेडरल रिजर्व बोर्ड ने हाल ही में देश के 11 अन्य फेडरल रिजर्व बैंक के साथ उनकी नियुक्ति की घोषणा की है।

खाटोर ने कहा, "मैं यह अवसर पाकर बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ डलास के समर्पित और प्रतिभाशाली सदस्यों द्वारा तय मौद्रिक नीति की चर्चा पर अपनी राय जाहिर करने का इंतजार कर रही हूं।" नौ सदस्यीय बोर्ड वाले 12 फेडरल रिजर्व बैंक प्रबंधन और मौद्रिक नीति के फैसले पर मौलिक सूचनाएं मुहैया कराते हैं।

खाटोर ने यूएच की अध्यक्ष और यूएच सिस्टम की कुलाधिपति की जिम्मेदारी 2008 में शुरू की थी। वह सिस्टम की पहली महिला कुलाधिपति और यूएच की पहली प्रवासी अमेरिकी अध्यक्ष हैं। इसके अतिरिक्त वह पहली भारतवंशी हैं, जो अमेरिका के किसी शोध विश्वविद्यालय में इतने ब़डे पद पर नियुक्त की गई। उत्तर प्रदेश में जन्मी खाटोर ने कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातक किया और इसके बाद परडयु यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातकोत्तर और पीएचडी की डिग्री हासिल की।