businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 135 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bharti Airtel net profit increased 135 percentनई दिल्ली। वैश्विक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 135.4 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 1,436 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 610.2 करो़ड रूपये था। कंपनी की समेकित आय आलोच्य अवधि में 23,217 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में की समेकित आय 21,939 करो़ड रूपये से 5.8 फीसदी अधिक है। एयरटेल का कारोबार अफ्रीका के 17 देशों में फैला हुआ है। आलोच्य अवधि में भारत में कंपनी की आय 12.6 फीसदी बढ़ी। इस दौरान अफ्रीकी कारोबार की आय स्थानीय मुद्रा में 3.9 फीसदी बढ़ी, लेकिन डॉलर के मजबूत हो जाने के कारण डॉलर राशि में अफ्रीकी कारोबार की आय 5.3 फीसदी कम दर्ज की गई।