businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया के टॉप 20 टेक्नोलॉली शहरों में बेंगलुरू भी शामिल

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bengaluru ranks 12th in list of worlds top 20 tech rich citiesनई दिल्ली। दुनिया में शीर्ष 20 प्रौद्योगिकी समृद्ध शहरों में बेंगलुरू 12वें स्थान पर है। संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली वैश्विक कंपनी जोन्स लांग ला साले (जेएलएल) ने एक सर्वे में यह कहा है। जेएलएल इंडिया के चेयरमैन और भारत में क्षेत्रीय प्रमुख अनुज पुरी ने कहा, जेएलएल के सालाना वैश्विक सर्वेक्षण में, "सिटी मोमेन्टम इंडेक्स" टॉप 20 सूची में बेंगलूर को जगह मिलने के साथ यह पहला मौका है जब भारत का कोई शहर इसमें जगह बना पाया है।

दुनिया के शीर्ष 20 प्रौद्योगिकी समृद्ध शहरों में बेंगलूर 12वें स्थान पर है।" सूची में लंदन, सैन जोस (अमेरिका) तथा बीजिंग तीन शीर्ष शहर के रूप में शामिल हैं। अच्छी आर्थिक वृद्धि, बुनियादी ढांचे में निवेश, नई कंपनियों (स्टार्ट अप) की मौजूदगी तथा प्रमुख कार्यालय स्थल की उल्लेखनीय आपूर्ति कुछ कारक हैं जिसने सर्वे में बेंगलूर के मजबूत प्रदर्शन में योगदान दिया। पुरी ने कहा कि बेंगलूर में आर्थिक के साथ रीयल एस्टेट क्षेत्र में तेजी आई है क्योंकि यहां प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों ने बाजार में प्रवेश करने या विस्तार की योजना बनाई है।