businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक हडताल रोकने श्रमिक संघों, आईबीए की बैठक

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bank unions to stop the strike IBA meetingनई दिल्ली। केंद्रीय मुख्य श्रम आयुक्त ने सोमवार को बैंक कर्मचारी संघों और बैंकिंग प्रबंधन के शीर्ष संगठन इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) की एक बैठक वेतन संबंधी मुद्दे का हल निकालने के लिए बुलाई है। बैठक में यदि कोई समझौता नहीं हो सका, तो सात जनवरी को बैंकिंग कर्मचारी और अधिकारी एक दिवसीय ह़डताल पर चले जाएंगे।
बैंकों कर्मचारियों और अधिकारियों के नौ प्रमुख संघों के शीर्ष प्रतिनिधि संगठन युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने सात जनवरी को एक दिवसीय ह़डताल और 21 जनवरी से चार दिवसीय ह़डताल की चेतावनी दी है। ह़डताल की चेतावनी वेतन वृद्धि की मांग के पक्ष में दी गई है, जो नवंबर 2012 से लंबित है।
यूएफबीयू 23 फीसदी वेतन वृद्धि की मांग कर रहा है, जबकि आईबीए 11 फीसदी वेतन वृद्धि पर अ़डा हुआ है। यदि आयुक्त द्वारा बुलाई बैठक में कोई समझौता नहीं होता है, तो प्रस्तावित तिथियों को ह़डताल पर अमल किया जा सकता है। बैंक कर्मियों के संघों ने 16 मार्च से अनिश्चितकालीन ह़डताल की भी चेतावनी दी है।