सात जनवरी को हडताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2015 | 

मुंबई। बैंक कर्मचारियों की यूनियनों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर देशभर में सात जनवरी को हडताल करने का निर्णय किया है। बैंक यूनियनों ने उनकी मांग न माने जाने पर इस महीने के अंत में कई दिनों की हडताल करने की भी धमकी दी है। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के संयोजक विश्वास उतागी ने बताया कि हम आईबीए के साथ 10वीं द्विपक्षीय वार्ता को जल्द से जल्द सिरे चढता देखना चाहते हैं और इसलिए हम सात जनवरी को देशव्यापी हडताल पर जा रहे हैं।