businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईएनएस विक्रांत के स्टील से बनी है बजाज की यह बाइक

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Bajaj V150 is made with metal from INS Vikrantनई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो 1 फरवरी को अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक की खासियत यह है कि इस बाइक को भारत के पहले एयरक्राफ्ट आईएनएस विक्रांत के स्टील से बनाई गई है। बजाज ने अपनी इस कम्यूटर बाइक को वी 150 नाम दिया है। इस बाइक के नाम में वी का मतलब है विक्रांत। इस बाइक का कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है। बाइक रेट्रो स्टाईल की नजर आ रही है।

इस बाइक में 150 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगा होगा। इसके साथ ही इसमें मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर टि्वन शॉक अब्जॉरबर्स भी लगे होंगे। इस बाइक को कंपनी 1 फरवरी को ऑफिशियली शोकेस करेगी। गौरतलब है कि आईएनएस विक्रांत भारत का पहला एयरक्राफ्ट था जिसको 1957 में खरीदा था जिसके बाद उसे 1961 में भारतीय नेवी में कमिशन किया गया। इस एयरक्राफ्ट ने 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। बाद में इसे 1997 में रिटायर कर दिया गया।