बजाज की नई पल्सर जल्द होगी लॉन्च!
Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2015 | 

नई दिल्ली। बजाज पल्सर 150 की फेन्स के लिए खुशखबरी है कि अब यह स्पोर्ट्स बाइक अब और ज्यादा आकर्षक बॉडी डिजायन के साथ आ रही है। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड अगले महीने एक और पल्सर, 150 एनएस, को लॉन्च करने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक इस बाइक की कीमत 73,000 रूपए के आसपास हो सकती है। जहां तक पल्सर 150 एनएस के लुक्स की बात है, तो इसकी डिजाइन 200 एनएस से मिलती-जुलती है। इस बाइक में पल्सर एएस 150 के जैसा ही पेरिमीटर फ्रेम होगा और इसमें भी नाइट्रॉक्स मोनोशॉक लगा हुआ होगा।
पल्सर एनएस में एएस 150 वाला ही टि्वन स्पार्क, एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर यूनिट, जो कि फिलहाल मार्केट में चल रहे पल्सर 150 के इंजन से बेहतर है। बता दे कि इस साल बजाज अपने पल्सर रेंज में आरएस 200, एएस 200 और एएस 150 को लॉन्च कर चुका है।