बजाज की नई बाइक, कीमत 44, 507 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2015 | 

ऑटो कंपनी बजाज ने एंट्री लेवल में अपनी पॉपुलर बाइक प्लेटिना का नया वर्जन पेश किया है। कंपनी इसे बजाज प्लेटिना 100 ईएस नाम से उतारा है। नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस की कीमत 44,507 रूपए (दिल्ली एक्स शोरूम) तय की गई है। इसमें 102 सीसी डीटीएसआई इंजन लगा है जो 8.2 बीएचपी का पावर और 12.75 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि नई बजाज प्लेटिना ईएस 96.9 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस करीब करीब पिछले प्लेटिना 100 से मिलती जुलती है। हांलाकि इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। 100 ईएस में नई हैंडलाइट, पेंट स्कीम और नए डेकल आकर्षक ग्राफिक्स के साथ दिए गए हैं। इसके अलावा ग्रेब रेल और सीट में भी बदलाव किया गया है। अलॉय व्हील और रीयर सस्पेंसन पहले वाले मॉडल की तरह ही है, लेकिन साइड इंडिकेटर नए कलर में आए हैं। नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस में इंजन भी पहले के मुकाबले ज्यादा पावर वाला दिया गया है। बजाज प्लेटिना 100 ईएस का मुकाबला हीरो एचएफ-डिलक्स, टीवीएस स्टार सिटी प्लास, होंडा ड्रिम नियो जैसे बाइक से होगा।