बजाज फाइनेंस का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2014 | 

मुंबई। वित्तीय क्षेत्र की कंपनी बजाज फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा सितंबर में समाप्त तिमाही में 18 प्रतिशत बढकर 197.15 करोड रूपए पर पहुंच गया जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 167.04 करोड रूपए रहा था। कंपनी ने अपने एकल परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 963.98 करोड रूपए से 28.82 5प्रतिशत बढकर 1241.83 करोड रूपए पर पहुंच गया।