बजाज ऑटो की बिक्री घटी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 05, 2015 | 

मुंबई। बजाज ऑटो की बिक्री सितंबर माह में 3.76 फीसदी घटकर 3,84,400 इकाई रह गई जो पिछले वर्ष इसी महीने 3,99,450 इकाई थी। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में मोटरसाइकिल बिक्री 4.83 प्रतिशत घटकर 3,30,228 इकाई रह गई जो पिछले साल सितंबर में 3,47,010 इकाई थी।
बजाज ऑटो के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3.30 प्रतिशत बढकर 54,172 इकाई हो गई जो पिछले साल सितंबर माह में 52,440 इकाई थी। इस साल सितंबर में कंपनी का निर्यात 0.23 प्रतिशत घटकर 1,73,801 इकाई रह गया जो पिछले साल के इसी महीने 1,74,211 इकाई था।