बजाज ऑटो ने लॉन्च की नई पल्सर आरएस-200
Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2015 | 

मुंबई। बजाज आटो ने पल्सर आरएस-200 मोटरसाइकिल पेश की जिसकी महाराष्ट्र शोरूम में गैर एबीएस संस्करण की कीमत 1,18,500 रूपए और एबीएस संस्करण की कीमत 1,30,268 रूपए है। कंपनी ने कहा कि उसकी योजना प्रतिमाह पल्सर आरएस-200 की 2,500 इकाइयां बेचने की है। बजाज आटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) एरिक वास ने यहां संवाददाताओं को बताया, "हमने अप्रत्याशित स्तर की डिजाइन, इंजीनियरिंग व निष्पादन की पेशकश के लिए सुपर-स्पोर्ट खंड में पल्सर आरएस-200 पेश की है।"