businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसई का बाजार पूंजीकरण हुआ 100 लाख करोड रूपए

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BSE Market Cap Hits 1 Lakh Crore Investors Wealth Doubles मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की कुल संपत्ति 100 लाख करोड रूपए के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई और दशक भर में उनकी संपत्ति में 10 गुना से अधिक बढोतरी हुई है। देश के सबसे बडे शेयर बाजार बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सभी सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण के आधार पर किए गए आंकलन के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार में सुबह के कारोबार में 10 बजकर पांच मिनट पर निवेशक की कुल संपत्ति बढकर 100.01 लाख करोड रूपए (1,00,00 अरब से अधिक) हो गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स अपनी तेजी बरकरार रखते हुए 300 से अधिक अंक चढा। बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण करीब 11 साल पहले 2003 में 10 लाख करोड रूपए को पार कर गया था जबकि पांच साल पहले 2009 में यह बढकर करीब 50 लाख करोड रूपए हो गया था।

सेंसेक्स की सिर्फ 30 कंपनियों, जो देश की सबसे बडी कंपनियों में शामिल हैं, का बाजार पूंजीकरण निवेशकों की कुल परिसंपत्ति का करीब 50 प्रतिशत या 47 लाख करोड रूपए है। इन 30 कंपनियों में टीसीएस भी शामिल है जो देश की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी है और ऎसी इकलौती कंपनी है जिसका बाजार मूल्यांकन पांच लाख करोड रूपए से अधिक है। इसके बाद सरकारी कंपनी ओएनजीसी और निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान है जिनका बाजार पूंजीकरण तीन-तीन लाख करोड रूपए है। जिन कंपनियों को बाजार पूंजीकरण दो लाख करोड रूपए से अधिक है उनमें आईटीसी, इनफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और कोल इंडिया शामिल हैं।

इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, सन फार्मा, एचयूएल, भारती एयरटेल, एलएंडटी, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और ऎक्सिस बैंक का बाजार पूंजीकरण एक-एक लाख करोड रूपए से अधिक है। इनमें से आईसीआईसीआई बैंक दो लाख करोड रूपए के पूंजीकरण वाली कंपनियों की जमात में पहुंचने की तैयारी में है। कुल बाजार संपत्ति में प्रवर्तकों की संपत्ति करीब आधी है जबकि विदेशी निवेशकों के पास करीब 20 प्रतिशत संपत्ति है और शेष संपत्ति संस्थागत एवं खुदरा निवेशकों के पास है।