बीएमडब्ल्यू की एम-5 सेडान का नया संस्करण पेश
Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2014 | 

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी बीएमडब्ल्यू एम-5 सेडान का उन्नत संस्करण लॉन्च कर दिया। दिल्ली शोरूम में इस गाडी की कीमत 1.35 करोड रूपए है। यह कार आज से देशभर में स्थित कंपनी के डीलरों के पास बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी गई है। बीएमडब्ल्यू ग्रूप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वोन सह्र ने एक बयान में कहा, "ताकत और गति के मामले में बीएमडब्ल्यू एम-5 कुछ खास है।" नई बीएमडब्ल्यू एम-5 पेट्रोल संस्करण में उपलब्ध है।