बीएमडब्ल्यू की नई कार ग्रान कूपे लॉन्च, कीमत 1.21 करोड रूपए
Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2015 | 

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी 6 श्रृंखला ग्रान कूपे का उन्नत संस्करण पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 1.21 करोड रूपए है। यह मॉडल दो संस्करणों बीएमडब्ल्यू 640 डी इमिनेंस (कीमत 1.14 करोड रूपए) तथा 640 डी डिजायन प्योर एक्सपीरियेंस (1.21 करोड रूपए) में उपलब्ध है।
कंपनी ने नई कार बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2015 के पूर्वावलोकन में पेश की है। इसका आयोजन 15 से 19 जुलाई तक राजधानी में किया जा रहा है।
इस मौके पर बीएमडब्ल्यू ग्रूप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वॉन सार ने कहा कि यह नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रान कूपे को पेश किए जाने के लिए बेहतर मंच है। यह माडल देशभर में आज से पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगा। बीएमडब्ल्यू की योजना इस साल 15 मॉडल पेश करने की है। इनमें से चार पूरी तरह नए मॉडल होंगे, जिन्हें वैश्विक केंद्रों से आयात किया जाएगा। शेष मॉडल नए सिरे से पेश जाने वाले होंगे।