बीएमडब्ल्यू की रिकार्ड बिक्री
Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2015 | 

म्यूनिख। जर्मनी के कार निर्माता बीएमडब्ल्यू समूह ने अगस्त महीने में 1,56,437 कारें बेचीं। अगस्त महीने के लिए यह रिकार्ड बिक्री है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कंपनी ने गुरूवार को कहा कि साल के प्रथम आठ महीने में समूह ने 14,29,390 कारें ग्राहकों को बेचीं, जो कंपनी के इतिहास में प्रथम आठ महीने का रिकार्ड है।
बिक्री एवं विपणन के लिए बोर्ड सदस्य इयान रॉबर्टसन ने कहा, ""कुछ बाजारों में स्थिति चुनौतीपूर्ण रहने के बाद भी हम लगातार पूरी दुनिया में अधिक से अधिक वाहन बेच रहे हैं।"" उन्होंने उम्मीद जताई बिक्री में यह वृद्धि पूरे वर्ष जारी रहेगी। कंपनी के मुताबिक, हाल में पेश किए गए कई संशोधित मॉडलों की वजह से अगस्त में बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई।