businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भेल के अनुबंधित श्रमिकों को नहीं मिल रहा बढ़ा हुआ वेतन

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BHEL increased contracted workers cannot payभोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भारत हेवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड (भेल) में कार्यरत अनुबंधित श्रमिकों को श्रमायुक्त द्वारा जारी आदेश के बावजूद बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिल रहा है। ठेका श्रमिकों की समस्याओं को ध्यान में रखकर राज्य के गृह एवं जेल मंत्री बाबू लाल गौर ने भेल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (ईडी) को पत्र लिखकर बढ़ा हुआ वेतन देने का अनुरोध किया है। गृह एवं जेल मंत्री गौर ने भेल के ईडी को लिखे पत्र में कहा है कि भेल के ठेका श्रमिकों को बढे़ हुए वेतन का भुगतान तुरंत किया जाए। उन्होंने यह पत्र भेल ठेका श्रमिक यूनियन की ओर से दिए गए ज्ञापन को ध्यान में रख लिखा है। गौर ने पत्र में लिखा है, ""श्रमायुक्त द्वारा एक अक्टूबर, 2014 से ठेका श्रमिकों को वर्तमान के साथ बढ़ी हुए वेतन के भुगतान के संबंध में आदेश जारी किया था, मगर श्रमिकों को इसका लाभ नहीं मिला है। लिहाजा श्रमायुक्त के आदेश के मुताबिक यूनियन के पदाधिकारियों से चर्चा कर भुगतान कराने की दिशा में पहल करें।""