businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएचईएल ने बिहार में शुरू की नई ताप बिजली इकाई

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BHEL commissions 660 MW thermal unit in Biharनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बीएचईएल ने बिहार में एनटीपीसी की बाढ ताप बिजली परियोजना की 660 मेगावाट की एक और सुपर-क्रिटिकल इकाई शुरू की है। इस बीच कंपनी ने कहा कि वह फिलहाल 36 सेट सुपर क्रिटिकल बॉयल और 31 सुपर क्रिटिकल टर्बाइन जेनरेटर के ऑर्डर को पूरा कर रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "इन ऑर्डर में केंद्र एवं राज्य स्तरीय और निजी क्षेत्र के उपक्रम के ऑर्डर शामिल हैं। सुपर क्रिटिकल इकाइयां ज्यादा दक्ष होती हैं और कम कोयले की खपत करती हैं। साथ ही पर्यावरण अनुकूल भी होती हैं।"