businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अरबिंदो फार्मा को दो जेनेरिक दवाओं की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Aurobindo Pharma gets USFDA nod for two generic drugsनई दिल्ली। अरबिंदो फार्मा ने सोमवार को कहा कि उसे अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से पार्किसंस के इलाज में काम आने वाली दवा एंटाकापोन टैबलेट और एंटी-बायोटेक एजिथ्रोमाइसिन के जेनेरिक स्वरूप के अमेरिकी बाजार में वितरण और विनिर्माण की अनुमति मिली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने एंटाकापोन टैबलेट 200 मिलीग्राम में बनाने की अनुमति दी है जिसे जल्द ही बाजार में पेश किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि यूएसएफडीए ने एजिथ्रोमाइसिन के 500 मिलीग्राम के इंजेक्शन तैयार करने की अनुमति दी है। अरबिंदो फार्मा का शेयर बंबई शेयर बाजार में मध्याह्न कारोबार में 0.71 फीसदी चढकर 1,368.50 रूपए पर चल रहा है।