ऑडी की अगस्त में रिकार्ड बिक्री
Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2015 | 

म्यूनिख। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी ऑडी एजी ने अगस्त महीने में साल-दर-साल आधार पर 2.7 फीसदी अधिक यानी 1,28,650 कारें बेची। यह कंपनी की किसी भी अगस्त महीने के लिए सर्वाधिक बिक्री है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि साल के प्रथम महीने में उसने साल-दर-साल आधार पर 3.4 फीसदी अधिक 11,77,100 कारें बेची। बिक्री और विपणन के लिए बोर्ड सदस्य लुका डि मियो ने कहा, ""महत्वपूर्ण बाजारों में काफी अनिश्चितता के बाद भी ऑडी ने अगस्त महीने में अपनी वैश्विक वृद्धि बढ़ाई है। हम इस गति को और बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।""