ऑडी ने आरएस6 अवांट लांच की
Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2015 | 

नई दिल्ली। जर्मनी की महंगी श्रेणी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने गुरूवार को ऑडी आरएस6 अवांट लांच की। नई दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.35 करो़ड रूपये है। ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने एक बयान में कहा, ""आरएस6 इस साल भारत में लांच होने वाली हमारी चौथी स्पोर्ट कार है। यह हमें परफॉरमेंस कार बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद करेगी।"" किंग ने कहा, ""यह हमें अपने भारतीय ग्राहकों के लिए सही समय पर सही उत्पाद लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर बने रहने के लिए उत्साहित करेगी।"" नई कार शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 3.9 सैकेंड में पक़ड सकती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है।