ऑडी की नई कार कैब्रिअले लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2015 | 

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी कॉम्पैक्ट लग्जरी कन्वर्टिबल कार ऑडी ए-3 कैब्रिअले को कोयंबटूर में लॉन्च किया। यह कार 4-सीटर है और इसे बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। इसका इंजन काफी पावरफुल है और अपनी कैटिगरी की कारों में सबसे अच्छा है। इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 44.75 लाख रूपए तय की गई है। ऑडी कोयम्बटूर के मैनेजिंग डायरेक्टर सीआर आनंद कृष्णन ने इस मौके पर कहा, 2014 में ऑडी ने भारत में 10, 126 से भी ज्यादा गाडियां बेचीं जो कि 2013 में उसके प्रदर्शन से कहीं बेहतर था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2015 कंपनी के लिए 2014 से भी बेहतर साबित होगा और कंपनी बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाएगी।