ऑडी ने भारत में पेश की ऑडी टीटी कूपे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2015 | 

नई दिल्ली। भारतीय उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम लक्जरी कार उपलब्ध कराने का प्रयास जारी रखते हुए दिग्गज जर्मन लक्जरी कार निमार्ता ऑडी ने गुरूवार को नई ऑडी टीटी कूपे कार लांच की।
स्पोर्टी और खूबसूरत ऑडी टीटी कूपे की कीमत 60,34,000 रूपये (एक्स शोरूम दिल्ली व मुंबई) से शुरू होती है। ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, ""नई ऑडी टीटी कूपे में डायनमिक ऎस्थेटिक्स को नवीन तकनीकी के साथ संयोजित किया गया है जो दमदार परफॉरमेंस देने में सक्षम है। नई ऑडी टीटी कूपे क्लासिक टीटी डीएनए तथा लीजेंड्री ऑडी स्पोर्ट मॉडलों का उम्दा संगम है।
इसे ड्राइव करना ब़डा आनंददायी अनुभव जैसा है। इसके लैदर स्पोर्ट्स सीट उम्दा ढंग से सिले गए हैं।"" 6-स्पीड एस ट्रॉनिक आर ट्रांसमिशन और क्वात्रो आर परमानेंट ऑल-व्हील ड्राइव, 2.0 टीएफएसआई आर इंजन, 230 एचपी के संयोजन के साथ नई ऑडी टीटी कूपे सिर्फ 5.3 सैकिंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति हासिल कर लेती है। किंग ने कहा, ""2015 में लांच किए गए हमारे दोनों उत्पादों -लिमिटेड एडिशन ऑडी आर8 एलएमएक्स तथा नई ऑडी टीटी कूपे- में दमदार स्पोर्टी अंदाज शामिल है। यह खासियत स्पोट्र्सकार के क्षेत्र में ऑडी की विरासत एवं भारत में इस सैगमेंट में हमारी अग्रणी स्थिति को जाहिर करती है तथा इससे पता लगता है कि इस अल्ट्रा-लक्जरियस व आकर्षक बाजार के प्रति हम कितने गंभीर हैं।""
(IANS)