ऑडी इंडिया की बिक्री 11.5 फीसदी बढी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2015 | 

मुंबई। महंगी श्रेणी के वाहनों की निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि 2014-15 में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 11.51 फीसदी अधिक रही। कंपनी ने बताया कि आलोच्य वर्ष में उसने 11,292 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले यह संख्या 10,126 थी। कंपनी के मुताबिक, उसने 2014-15 में आर8 एलएमएक्स का सीमित संस्करण पेश किया।
कंपनी ने गुवाहाटी, रांची और बेंगलुरू में नए शोरूम खोले तथा कोलकाता में दूसरी सर्विसिंग इकाई स्थापित की। ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, "गत कारोबारी साल में सिर्फ एक ही ब़डी लांचिंग (ऑडी ए3) के बावजूद लगातार दो साल से महंगी श्रेणी की कारों के बाजार में अग्रणी स्थान पर काबिज रहने की हमें बेहद खुशी है।" किंग ने कहा, "इससे ब्रांड की ताकत का पता चलता है। हम 10 नए मॉडलों के साथ शानदार 2015 की उम्मीद करते हैं, जिसमें ऑडी टीटी और नई ऑडी ए3 शामिल हैं।"