businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का पहला मेक इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Ather Unveils Eco Friendly Smart Electric Scooterनई दिल्ली। बेंगलुरू की कंपनी एथर एनर्जी ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने एथर ई स्कूटर एस 340 के नाम से लॉन्च किया है। गौरतलब है कि यह पहला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके डिजाइन से लेकर बनाने तक का सारा काम भारत में ही किया गया है। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत आईआईटी मद्रास में की गई थी।

इस स्कूटर की सबसे बडी विशेषता है कि इसमें डिजिटल टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है। यह डैशबोर्ड एंड्रॉयड आधारित है। इससे उपभोक्ता राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए स्कूटर की प्रोफाइल को अपने मुताबिक सेट भी कर सकते हैं। साथ ही इसके फीचर्स में मल्टीपल राइडिंग मोड्स और चोरी से सुरक्षा भी शामिल है।

इस स्कूटर में लियोनी बैट्री लगी है। इस स्कूटर को तीन साल की रिसर्च के बाद तैयार किया गया है। इस स्कूटर की बैट्री को एक घंटे से भी कम के समय में चार्ज किया जा सकेगा। इसे 25 से 40 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। हाई स्पीड मोड में यह एक घंटे में 75 किलो मीटर का सफर तय कर सकता है।