एसुस ने भारत में जेफोन मैक्स स्मार्टफोन पेश किया
Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2016 | 

नई दिल्ली। ताईवान की प्रौद्योगिकी कंपनी एसुस ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना 4जी एनेबल्ड जेनफोन मैक्स स्मार्टफोन पेश किया, जिसमें 5,000 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फोन की कीमत भारतीय बाजार में 9,999 रूपये रखी गई है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि फोन की प्रीबुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन डॉट इन और फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर सोमवार दोपहर को शुरू हो गई है। फोन की लीथियम-पॉलीमर बैटरी 37.6 घंटे 3जी टॉक टाइम के लिए सक्षम है, जो 32.5 घंटे वाई-फाई वेब ब्राउजिंग और 72.9 घंटे प्लेबैक म्यूजिक या 22.6 घंटे वीडियो प्लेबैक के लिए सक्षम है। 5.2 मिलीमीटर पतले चेसिस वाला यह फोन जनवरी के तीसरे सप्ताह से पारंपरिक स्टोरों में मिलना शुरू हो जाएगा। इसमें 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सेल फ्रंट पिक्सेलमास्टर कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वोलकॉम 8916 (स्नैपड्रैगन 410) क्वोड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसका 64 जीबी तक विस्तार किया जा सकता है।(IANS)