असूस का नया जेनफोन 2 लेजर 5.5 स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2015 | 

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन को देखते हुए ताईवानी कंपनी असूस ने कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में जेनफोन 2 लेजर 5.5 नाम से स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। असूस का यह स्मार्टफोन भी ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध है जहां इस फोन की कीमत 13,999 रूपए है। असूस जेनफोन 2 लेजर में 3जीबी रैम मॉडल 5.5-इंच के स्क्रीन के साथ एचडी रेजल्यूशन की स्क्रीन है और इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। इसके साथ ही फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।
जेनफोन 2 लेजर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 64बिट्स का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन को एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप के साथ लॉन्च किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल लेजर ऑटोफोकस बैक कैमरा लगा है।
कंपनी के मुताबिक यह फोन सिर्फ .03 सेकेंड में फोकस करने में सक्षम है। जबकि 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वही एक सिम पर ही 4जी का इंटरनेट सेवा उपलब्ध है। बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 सफेद, लाल और काला सहित तीन रंगों में बाजार में उपलब्ध है।