businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकारी बैंकों को बाजार से पूंजी जुटाने की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Approval of public sector banks to raise capital from the marketनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बाजार से पूंजी जुटाने को मंजूरी दी गई है। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान से मिली। इससे बैंकों की अतिरिक्त पूंजी संबंधी आवश्यकताएं पूरी करने में काफी आसानी होगी। यह मंजूरी बेसल-3 के तहत चरणबद्ध तरीके से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी घटाकर 52 प्रतिशत करने की प्रक्रिया के तहत दी गई है।

वर्तमान में 27 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से 22 में सरकार की ज्यादा हिस्सेदारी है। शेष 5 में ज्यादा हिस्सेदारी एसबीआई के पास है। यह सभी 27 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कुल शाखाओं, जमा और क्रेडिट का 70 फीसदी नियंत्रित करते हैं।