फॉक्सवेगन ऑडी कारों में चकमा देने वाला सॉफ्टवेयर!
Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2015 | 

फ्रैंकफर्ट। फॉक्सवैगन की यूनिट ऑडी ने कहा कि दुनियाभर में उसकी 21 लाख कारों में उत्सर्जन जांच को चकमा देने वाले सॉफ्टवेयर लगे हैं। ऑडी के प्रवक्ता ने कहा कि अकेले जर्मनी में 5,77,000 वाहन प्रभावित हैं, जबकि अमेरिका में 13 हजार वाहनों में यह सॉफ्टवेयर लगा है। वहीं पश्चिमी यूरोप में ऎसे वाहनों की संख्या 14.2 लाख है। प्रवक्ता ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर से लैस माडलों में ए1, ए3, ए4, ए6, क्यू3, क्यू5 और टीटी शामिल हैं।