businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हडताल पर गए कोयला मजदूर, बिजली संकट की आशंका

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 All India Coal workers on strike, power crisis fear increaseनई दिल्ली। देशभर की कोयला खदानों के कर्मचारी आज से पांच दिनों की हडताल पर चले गए है। इससे चलते कोयला खुदाई का काम ठप हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि ऎसे हालात में देशभर में बिजली संकट गहरा सकता है। कोल इंडिया की भी सभी पांच सहयोगी कंपनियों में हडताल शुरू हो गई है। उद्योग में ठेके पर काम करने वाले मजदूरों और अधिकारियों की संख्या करीब 5.50 लाख है। इस ह़डताल से रोजाना करीब 1.5 करोड रूपये का नुकसान हो सकता है।

केंद्रीय बिजली प्राधिकरण की निगरानी वाले 100 में से 20 फीसदी बिजली संयंत्रों में चार दिनों का कोयला भंडार है। इसलिए देश के कई हिस्सों में बिजली गुल हो सकती है। इससे पहले सभी केंद्रीय मजदूर संगठनों ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), उसकी सहायक इकाइयों और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) से जुडे श्रमिकों से कोयला उद्योग में छह जनवरी से 10 जनवरी तक पूरे आक्रामक अंदाज में पांच दिवसीय ह़डताल करने का आह्वान किया है। खास बात यह है कि इस ह़डताल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से संबद्ध मजदूर संगठन, भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस)भी शामिल है।