businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल एक साल में 4जी नेटवर्क करेगी दोगुना : मित्तल

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Airtel to double 4g network by next fiscal mittalबार्सिलोना। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की अपने 4जी नेटवर्क को अगले वित्त वर्ष में दोगुना करने की योजना है। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हमने 4जी सेवा शुरू करने का फैसला किया है। हमारे पास अब तक, मार्च में 20,000 बेस स्टेशन हैं। अगले साल हम 20,000 और बेस स्टेशन स्थापित करेंगे।" उन्होंने कहा कि कंपनी की विस्तार योजनाओं में धन की बाधा नहीं होगी क्योंकि कंपनी केवल नेटवर्क पर ही तीन अरब डॉलर सालाना खर्च कर रही है। कंपनी अपने 20 मेगाहट्र्ज ब्राडबैंड वायरलैस एक्सेस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल टावर शुरू करेगी। यहां हाल ही में संपन्न मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के अवसर पर मित्तल ने कहा कि चाइना मोबाइल के साथ हाल ही में किए गए समझौते के तहत एयरटेल सस्ते स्मार्टफोन पेश करने का प्रयास करेगी जिनका सभी नेटवर्क पर इस्तेमाल हो सके।