एयरटेल ने लॉन्च की 4जी वायरलेस सेवा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2015 | 

बेंगलुरू। देश की सबसे बडी दूरसंचार कपंनी एयरटेल ने मंगलवार को 4जी वायरलेस सेवा से जुडे उत्पादों की श्रृंखला पेश की है। कंपनी ने कहा कि इन उत्पादों में एयरटेल 4जी डोंगल, एयरटेलविंगल, माई-फाई (हाट स्पाट) इनडोर सी पी ई (राउटर) और आउटडोर सी पी ई (राउटर) शामिल है। 4जी प्लानों की भी घोषणा की जिसके तहत प्रीपेड उपभोक्ताओ के लिए भी 4 जी डोंगल उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने कहा कि इन उत्पादों को शहर में 4जी सेवाओं की बढती मांग को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।