businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल, ऑरेंज ने हाथ मिलाया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Airtel, Orange join hands for video conferencing businessनई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल बिजनेस टु बिजनेस सेवा इकाई ने फ्रांस की ऑरेंज बिजनेस सर्विसेज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कारोबार के लिए हाथ मिलाया है। इसके जरिए दोनों कंपनियों के ग्राहक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के लिए एक-दूसरे से जुड सकते हैं। एयरटेल के बिजनेस मुख्य उत्पाद अधिकारी अरघा बसु ने कहा, "एयर प्रबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंस ग्राहक ऑरेंज के ग्राहकों के साथ संयोजन कर सकेंगे। यह टेलीफोन कॉल करने जितना सुगम होगा। वे न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।" वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्षेत्र में ऑरेंज का यह किसी भारतीय कंपनी से पहला बी2बी करार है।