businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरसेल का रिचार्ज पर विशेष ऑफर...

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Aircel launches Ramzaan Mubarak Offerनई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरसेल ने अनूठे रमजान मुबारक पेशकश की जिसमें 7 रूपए, 8 रूपए और 6 रूपए के रीचार्ज पर अलग-अलग लाभ मिलेगा, जबकि 786 रूपए के विशेष रीचार्ज पर फुल टॉक टाइम, 2जी डेटा, एसएमएस और आईएसडी कॉलिंग सेकेंड सहित कई लाभ मिलेंगे। एयरसेल के क्षेत्रीय कारोबारी प्रमुख (उत्तर भारत) अनिल गुप्ता ने कहा, "रमजान का पाक महीना हमारे ग्राहकों के लिए एक खास मौका है और हम इस दौरान अपने ग्राहकों के पैसे का पूरा मूल्य उपलब्ध कराना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।"