भारत में हेलीकॉप्टर निर्माण को एयरबस-महिन्द्रा में करार
Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2015 | 

नई दिल्ली। यूरोपीय कंपनी एयरबस व महिंद्रा समूह ने एक साझा कंपनी बनाने के लिए गठजोड किया है। प्रस्तावित साझा कंपनी भारतीय सशस्त्र सेनाओं के लिए हेलीकॉप्टर बनाएगी। दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि एयरबस हेलीकॉप्टर्स व महिंद्रा डिफेंस के बीच प्रस्तावित संयुक्त उद्यम "मेक इन इंडिया" पहल के तहत "पहला निजी भारतीय हेलीकॉप्टर विनिर्माता" बनना चाहेगा।
यह उप्रकम आने वाले महीनों में स्थापित होगा और देश की सेना जरूरतों के लिए हेलीकॉप्टर बनाएगा। कंपनियों के बयान में कहा गया है कि दोनों कंपनियां अब संयुक्त उद्यम के गठन को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत करेगी। यह उप्रकम भारत के सैन्य हेलीकॉप्टर टेंडरों के लिए मुख्य अनुबंधक के रूप में काम करेगा।
बयान के अनुसार इस उप्रकम से सैकडों हाइटेक रोजगार सृजित होंगे और इससे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के भारत आने की राह खुलेगी। महिंद्रा डिफेंस महिंद्रा ग्रूप की कंपनी है जबकि एयरबस हेलीकॉप्टर्स एयरबस समूह की इकाई है।