एयरएशिया का सस्ते किराए में 30 लाख सीट के लिए ऑफर
Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2015 | 

नई दिल्ली। किसी एयरलाइंस की सबसे बडी रियायती टिकट योजना के तहत मलेशिया की विमानन कंपनी एयरएशिया ने भारत सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए 30 लाख रियायती टिकटों की पेशकश की है। एयरलाइन ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इस पेशकश के तहत एयरएशिया ने विशाखापटटनम से क्वालालम्पुर के लिए 3,399 रूपए किराए की पेशकश की है। वहीं कोच्चि-क्वालालंपुर के लिए 3,699 रूपए के किराए की पेशकश की है। सात दिन की बिग सेल पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग सोमवार को शुरू हो गई। इस पेशकश के तहत 1 सितंबर से अगले साल 31 मई के बीच यात्रा की जा सकेगी। इसके तहत सबसे ऊंचा किराया कोलकाता और बेंगलुरू से क्वालालंपुर के लिए यात्रा का होगा। इन दोनों मागोंü के लिए टिकट दर 6,999 रूपए होगी। त्रिची और हैदराबाद से यात्रा के लिए टिकट दर 4,699 रूपए होगी।