आदित्य बिडला नुवो का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2015 | 

मुंबई। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आदित्य बिडला नुवो लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 368 करोड रूपए का समग्र शुरू मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 307 करोड रूपए से सात प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने बीएसई को बताया कि इस दौरान उसका राजस्व 1.14 प्रतिशत बढकर 6545 करोड रूपए के मुकाबले 6640 करोड रूपए हो गया है।
आलोच्च अवधि में कंपनी को एकल आधार पर 111.84 करोड रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछलें वर्ष की 103086 करोड रूपए से 7.7 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी का राजस्व 2231.11 करोड रूपए से बढकर 2379.53 करोड रूपए पर पहुंच गया।