businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अडाणी पावर ने आवांता की 600 मेगावाटट की इकाई खरीदी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Adani Power buys Avantha 600 MW plant for Rs 4200 croreमुंबई। अडाणी पावर ने चार महीने से भी कम समय में बिजली संयंत्र का एक और बडा सौदा करते हुए गौतम थापर के अवांता समूह की 600 मेगावाट क्षमता की कोरबा वेस्ट पावर इकाई खरीदने की सोमवार को घोषणा की। यह सौदा 4,200 करोड रूपए से कुछ अधिक कहा है। अडाणी समूह ने इससे पहले अगस्त में ऋण में डूबे लैंको इन्फ्रा से उसका उडुपी संयंत्र खरीदा था। कोयले से चलने वाले 1,200 मेगावाट क्षमता के उडुपी संयंत्र का सौदा 6,000 करोड रूपए का था।

अडाणी समूह ने अहमदाबाद से जारी एक बयान में सोमवार को कहा कि कोरबा वेस्ट पावर का कोरबा में 600 मेगावाट का कोयले पर आधारित बिजली संयंत्र है। इसके विस्तार का काम चल रहा है। इस सौदे से अडाणी पावर निजी क्षेत्र में देश की सबसे बडी बिजली कंपनी बन गई है और इसकी स्थापित क्षमता 11,040 मेगावाट हो गई है।

अडाणी ने हालांकि सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया, लेकिन अवांता समूह द्वारा नई दिल्ली से जारी एक बयान में कहा गया कि यह सौदा 4,200 करोड रूपए से अधिक का है। अडाणी समूह ने 2020 तक अपनी बिजली उत्पादन क्षमता 20,000 मेगवाट तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस सौदे के संबंध में अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा यह बिजली क्षेत्र में पुनर्गठन का समय है और अडाणी पावर ऎसे बिजली संयंत्रों की खरीद में अव्वल है जो उनके समूह के कारोबार के लिए रणनीतिक तौर पर उपयुक्त दिखते हैं और जिनकी उत्पादन लगात संभावित रूप से कम है।