businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विकास के लिए गोदरेज करेगी अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Acquisition for growth will Godrejकोलकाता। गोदरेज समूह को 2020 तक हर साल 20 फीसदी की दर से विकास करने की उम्मीद है और इसके लिए कंपनी अधिग्रहण का भी रास्ता अपनाएगी। समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने यहां मंगलवार रात संवाददाताओं से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा, ""2050 तक भारत दुनिया की सबसे ब़डी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2040 तक मेरे खयाल से भारत अमेरिका से भी आगे निकल जाएगा।"" उन्होंने कहा कि चीन लंबी अवधि में अमेरिका से आगे निकलेगा, लेकिन भारत अपनी जनसांख्यिकी ताकत के बल पर विश्व की सबसे ब़डी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।


उन्होंने कहा कि मुंबई का कंपनी समूह अधिग्रहण और कारोबारी गतिविधि बढ़ाकर 2020 तक हर साल 20 फीसदी की दर से विकास करने की उम्मीद कर रहा है। कंपनी को बिक्री में 26 फीसदी बढ़त की उम्मीद है और वह डार्लिग ग्रुप होल्डिंग्स (डीजीएच) का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत चल रही है। डीजीएच का कारोबार अफ्रीका के 14 देशों में फैला हुआ है। गोदरेज ने कहा, ""यह एक धीमी प्रक्रिया होगी। हम चरणबद्ध तरीके से अधिग्रहण करना चाहते हैं। अभी इस कंपनी में हमारी 51 फीसदी हिस्सेदारी है।"" उन्होंने हालांकि सौदे की कीमत नहीं बताई।