आसुस ने फ्लिपकार्ट पर जेनवाच2 पेश की
Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2016 | 

नई दिल्ली। आसुस ने मंगलवार को ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर जेनवाच2 (अत्याधुनिक घडी) की दो किस्में लांच की। कंपनी ने यह जानकारी एक बयान जारी कर दी। जेनवाच2 दो आकार में पेश किए गए हैं- 1.63 (डब्ल्यूआई501क्यू) और 1.45 (डब्ल्यूआई502क्यू)। आसुस इंडिया के प्रमुख पीटर चांग ने कहा, ""जेनवाच2 के जरिए उपयोगकर्ता अपनी कलाई पर ही अपने जीवन को प्रबंधित कर सकते हैं।"" जेनवाच2 की विभिन्न खासियतों में से एक यह है कि इसे हाथ से ढक कर आप स्मार्टफोन पर आ रही कॉल को म्यूट कर सकते हैं।
इसके जरिए एक कारोबारी आनन फानन में अपनी कलाई पर ही आगामी कार्यक्रमों की सूची, मेल, कॉल लॉग देख सकते हैं। यह उपयोगकर्ता को उसके स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दे सकता है। क्वोलकॉमए स्त्रैपड्रैगन 400 प्रोसेसर पर चलने वाले इस डिवाइस में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है। डब्ल्यूआई501क्यू) सिल्वर और गनमेटल रंगों में और (डब्ल्यूआई502क्यू) सिल्वर रंग में उपलब्ध है। 1.63 (डब्ल्यूआई501क्यू) और 1.45 (डब्ल्यूआई502क्यू) की कीमत क्रमश: 14,999 रूपये और 11,999 रूपये रखी गई है। डिवाइस अभी सिर्फ फ्लिपकार्ट पर पेश किए गए हैं।