businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कुछ साल और देश में विकास की रफ्तार रहेगी धीमी : राजन

Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 A few years and could remain slow growth: Rajanनई दिल्ली। आरबीआई ने आशंका जताई है कि आने वाले कुछ सालों तक देश में विकास की रफ्तार धीमी बनी रह सकती है। आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने आज एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि आमतौर पर आर्थिक मंदी के बाद अर्थव्यवस्था तेजी से बढती है। लेकिन इस बार ऎसा देखने को नहीं मिल रहा है। इसका प्रमुख कारण यह है कि आर्थिक मंदी से पहले देश में जो तेज विकास हुआ वह ऋण आधारित विकास था। बैंक पहले ही बडी मात्रा में ऋण दे चुके हैं। राजन ने कहा कि अभी मांग धीमी बनी हुई है। लोग खर्च नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा चूंकि इस बार मंदी का मूल विकसित देशों में है इसलिए निर्यात पर भी निर्भर नहीं रहा जा सकता। विकसित देशों ने अपने बाजारों के दरवाजे बंद करने शुरू कर दिए हैं।