नई दिल्ली। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने सोमवार को कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के तहत 13,500 कर्मचारियों का लक्ष्य पार कर चुका है और उम्मीद है कि 500-600 और कर्मचारी इस योजना में जुडें़गे। इस प्रकार वीआरएस के तहत आवेदकों की संख्या 14,500 तक हो सकती है। कुमार ने आईएएनएस से कहा, "एमटीएनएल के करीब 13,988 कर्मचारियों ने अब तक वीआरएस के लिए आवेदन किया है। हमारे कर्मचारियों की संख्या 18,200 है जिसमें से 16,372 वीआरएस के लिए पात्र हैं। हमारा अनुमान है कि वीआरएस में 500 कर्मचारी और जुड़ेंगे जिससे आवेदकों की संख्या 14,500 तक हो सकती है। हमारा लक्ष्य 13,500 था।"[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]
[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]
[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]