businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नीलामी के चौथे दौर में 5.40 लाख मीट्रिक टन गेहूं बिका

Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 540 lakh metric tonnes of wheat sold in fourth round of auction 546007
नई दिल्ली।  बुधवार को हुई चौथी ई-नीलामी के तहत 23 राज्यों में 1,049 बोलीदाताओं को कुल 5.40 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं बेचा गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि तीसरी ई-नीलामी तक 18 एलएमटी गेहूं का स्टॉक बेचा जा चुका था, जिसके मुकाबले 28 फरवरी, 2023 तक 14.35 एलएमटी उठा लिया गया था।
बुधवार की नीलामी के बाद खुले बाजार योजना के तहत बेचे गए गेहूं की कुल मात्रा 45 एलएमटी के कुल आवंटन के मुकाबले 23.47 एलएमटी थी।
सूत्रों ने कहा कि बिक्री से पूरे देश में गेहूं और आटे की कीमत में काफी कमी आई है।
सरकार ने पिछले महीने खुले बाजार में गेहूं बेचने का फैसला देशभर में कीमतों में भारी उछाल के बाद लिया था।
--आईएएनएस

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]