नई दिल्ली। यूट्यूबू ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके प्लेटफार्म पर 54 प्रतिशत भारतीय ऑनलाइन वीडियो को हिंदी में देखना पसंद करते हैं, जबकि अंग्रजी में 16 प्रतिशत, इसके बाद तेलुगू में सात प्रतिशत कन्नड़ में छह, तमिल में पांच और बांग्ला में तीन प्रतिशत वीडियो पसंद किया जाता है। शोध की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय यूजर्स औसतन हर रोज 67 मिनट तक ऑनलाइन वीडियो देखते हैं। इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक दर्शकों की उम्र 15-34 वर्ष की है, जबकि 37 प्रतिशत यूजर्स ग्रामीण इलकों से हैं।[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]
[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]
[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]