नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कोयला को क्षेत्र
निजी क्षेत्र के लिए खोलने का एलान करते हुए कहा कि कोयले की कमर्शियल
माइनिंग की जाएगी और कोल इंडिया लिमिटेड की खदानें भी निजी क्षेत्र को दी
जाएंगी। इससे कोयला क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का एकाधिकार
समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोयले का खनन बढ़ाने के लिए 50 नये कोल
ब्लॉक की नीलामी की जाएगी।[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]
[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]
[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]