businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जल्द लान्च हो सकता है सैमसंग सीरीज का गैलेक्सी नोट 5

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 4k amoled screen galaxy note  will launch soon  नई दिल्ली। सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 लॉन्च करने वाला है। टेक्नोलॉजी साइट जीएसएम एरेना डॉट कॉम मुताबिक सैमसंग का ये स्मार्टफोन डिस्प्ले के मामले में अब तक आए सभी स्मार्टफोन्स से बेहतर होगा। इसके डिस्प्ले में सैमसंग 4के अमोल्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग करेगा, इसके साथ ही इसकी पिक्चर डेंसिटी 743 पीपीआई होगी।

आपको बता दें 4के डिस्प्ले में 3840&2160 का हाई पिक्चर रेज़ोल्यूशन होता है। इसे अल्ट्रा हाई डेफिनेशन के नाम से भी जाना जाता है। यह स्मार्टफोन आपके स्Rीन के अनुभव को एक नया स्तर देगा। इसका स्Rीन साइज़ 6 इंच होने की उम्मीद की जा रही है। सैमसंग ने अपने सभी गैलेक्सी स्मार्टफोन्स को बलिंüन में हर साल सितंबर में होने वाले आईएफए कंज्यूमर शो में लॉन्च किया है। इसका मतलब साफ है कि आप के इस स्मार्टफोन के लिए अभी इंतजार करना प़डेगा। ऎसी उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग 2015 में होने वाले आईएफए कंज्यूमर शो में गैलेक्सी एस6 को लॉन्च करेगा, इसे देखकर उम्मीद की जा सकती है कि सैमसंग नोट 5 उससे पहले लॉन्च किया जा सकता है।