businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम के उपयोग में 435 फीसदी उछाल

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 435 percent surge in the use of paytm 119674नई दिल्ली। अग्रणी ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता पेटीएम के कारोबार में मंगलवार की शाम 500 और 1,000 रुपये के नोट अवैध घोषित होने के बाद से जबरदस्त करीब 435 प्रतिशत उछाल आया है।

मंगलवार की देर शाम पुराने नोटों को अवैध घोषित होने के बाद से लाखों उपभोक्ताओं ने ऑफलाइन लेनदेन करने के लिए पेटीएम वॉलेट का उपयोग किया, जिससे पेटीएम के इस्तेमाल में 435 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

प्रधानमंत्री की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर, कंपनी के समग्र लेनदेन में 250 प्रतिशत का और पेटीएम एप डाउनलोड करने वालों की संख्या में 200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

पीटीएम के मौजूदा ग्राहकों द्वारा अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे डालने में 1000 प्रतिशत की वृद्धि और ऑफलाइन भुगतान के कुल मूल्य में 400 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

पेटीएम के सीएफओ मधुर देवड़ा ने कहा, ‘‘यह काले धन और नकली मुद्रा पर शिकंजा कसने का सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी कदम है। हम काले धन को बाहर लाने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार के प्रयासों के साथ हैं। चूंकि पेटीएम तेजी से भुगतान सुविधा का पर्याय बनता जा रहा है, हमें घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे मंच पर एक मजबूत वृद्धि दर्ज की गई हैं।’’ (आईएएनएस)