businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई पर 420 करोड का जुर्माना

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 420 million penalty on Hyundaiनई दिल्ली। कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया यानि सीसीआई ने देश की दूसरी सबसे ब़डी कार कंपनी ह्युंदई को बाजार में स्पेयर पार्ट्स की बिRी को रोकने का दोषी पाया है। सीसीआई ने इसके लिए कंपनी पर 420 करो़ड रूपये का जुर्माना लगाया है। ह्युंदई के अलावा प्रीमियर और महिंद्रा एंड महिंद्रा की सब्सिडियरी रेवा को भी इस तरह की एंटी-कंपिटिटिव प्रैक्टिस तुरंत बंद करने का निर्देश सीसीआई ने दिया है। पिछले साल अगस्त में ही सीसीआई ने देश की 14 कार कंपनियों पर अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस के आरोपों का दोषी पाते हुए 2500 करो़ड रूपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया था। उधर ह्युंदई का कहना है कि ये मामला अदालत में चल रहा है। ऎसे में वो इसपर कोई टिप्पणी नहीं करेगी।