businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसई की 100 कंपनियो में 4 फीसदी महिला शीर्ष पदों पर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 4 per cent of top BSE 100 executives women: Studyजिनेवा। बीएसई 100 कंपनियों में शीर्ष प्रबंधन स्तर पर 4 प्रतिशत से कम महिलाएं हैं। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की तरफ से सोमवार को जारी अध्ययन में यह कहा गया है। आईएलओ ब्यूरो इंप्लायर्स एक्टिविटीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि प्रबंधन स्तर के पदों पर महिलाओं की भागीदारी काफी बढी है और उद्यम के रूप में भी उन्होंने नई मुकाम हासिल की है लेकिन सभी आंकडें और विश्लेषण बताते हैं कि शीर्ष निर्णय लेने वाले पदों पर महिलाओं की हिस्सेदारी बहुत कम है। इसमें कहा गया है कि कंपनी अगर बडी है तो उसमें इसकी संभावना बहुत कम है कि कोई महिला उसकी प्रमुख होगी। "वुमेन इन बिजनेस एंड मैनेजमेंट : गेनिंग मोमेन्टम" शीषर्क से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के शीर्ष कंपनियों में केवल पांच प्रतिशत या उससे कम महिलाएं सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) हैं। सर्वे 39 विकासशील देशों की करीब 1,300 निजी कंपनियों में किया गया। सूचीबद्ध कंपनियों में महिला सीईओ के प्रतिशत सबसे ज्यादा चीन में हैं। यहा 5.6 प्रतिशत महिलाएं सूचीबद्ध कंपनियों में शीर्ष पदों पर हैं। न्यूजीलैंड में एनजेडएसएक्स 100 में 5 प्रतिशत, यूएस फाचरून 500 में 4.8 प्रतिशत, एसजीएक्स सिंगापुर में 4.6 प्रतिशत तथा बीएसई 100 भारत में 4 प्रतिशत है।