businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रिटेन में 4 लाख फोक्सवैगन कारों के इंजन में बदलाव की जरूरत

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 4 million in the UK needs to change the engine of Volkswagen carsलंदन। ब्रिटेन में फोक्सवैगन के प्रबंध निदेशक पॉल विलिस ने कहा कि ब्रिटेन में लगभग 400,000 फोक्सवैगन कारों के ईंधन प्रणाली में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने सोमवार को डीजल उत्सर्जन घोटाला मामले में कॉमन्स परिवहन चयन समिति के समक्ष माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के लगभग 12 लाख वाहन इससे प्रभावित हैं लेकिन बाकी के दो-तिहाई वाहनों में सिर्फ सॉफ्टवेयर बदलने की ही जरूरत है। विलिस ने कहा कि ब्रिटेन के वाहनों की बाजार से वापसी (रिकॉल) 2016 की पहली तिमाही से शुरू हो जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसमें थो़डा जोखिम भी है, इसलिए अगले साल के अंत तक इन्हें दुरूस्त करने के लक्ष्य से चूका भी जा सकता है। यदि इस रिकॉल प्रक्रिया के दौरान वाहन मालिकों को वाहन नहीं होने की असुविधा हो तो इन्हें कार ऋण दिया जाएगा।