2जी मनी लांड्रिंग मामले में सरकारी गवाहों के बयान दर्ज
Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2015 | 

नई दिल्ली। यहां की एक विशेष अदालत ने 2जी घोटाले से जुडे मनी लांड्रिंग के एक मामले में सरकारी गवाहों के बयान दर्ज किए। इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक सांसद कनिमोई एवं अन्य पर मुकदमा चल रहा है। इस मामले में यदि राजा और अन्य दोषी करार दिए जाते हैं तो उन्हें सात साल तक की जेल हो सकती है। विशेष सरकारी वकील एनके मट्टा ने अदालत को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के उप निदेशक राजेश्वर सिंह का बयान दर्ज किए जाने के बाद ईडी इस मामले में गवाहों से और पूछताछ करने को इच्छुक नहीं है। मट्टा ने विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी को बताया, "मैं अभियोजन पक्ष की गवाही बंद करता हूं।" अदालत ने 19 आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 16 मार्च तय की है। ईडी ने इन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया हुआ है।